कट्टा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इलाके में दहशत फैलाने का आरोप

  • Post By Admin on Sep 20 2024
कट्टा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इलाके में दहशत फैलाने का आरोप

मुजफ्फरपुर : जिला के चंदवारा छिटभगवतीपुर इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दिनेश शाह को मुजफ्फरपुर पुलिस ने कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मिठनपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कन्हौली लीची गाछी इलाके में दिनेश शाह हथियार लेकर किसी को धमका रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद किए गए।

सीटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि दिनेश शाह पर पहले से ही चंदवारा इलाके में कट्टा लेकर दहशत फैलाने, मारपीट करने, महिलाओं से छेड़छाड़ और जमीन कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस को इन मामलों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। 

अब पुलिस यह जांच कर रही है कि दिनेश शाह के पास यह हथियार कहां से आए और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। एसपी ने कहा कि जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिनेश शाह की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि उसका इलाके में काफी खौफ था।