निजी कोचिंग में 10वीं के छात्र की फायरिंग से छात्रा घायल, जांच में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Sep 10 2024
मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित सुस्ता चौक पुरानी सब्जी मंडी के पास एक निजी कोचिंग संस्थान में मंगलवार एक सनसनीखेज घटना घटी। 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कोचिंग में फायरिंग कर दी, जिसमें एक छात्रा घायल हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र अपने बैग में लोडेड बंदूक लेकर आया था और कोचिंग की छुट्टी के बाद मजाक-मजाक में गोली चला दी, जिससे छात्रा के कमर में गोली लग गई और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
घायल छात्रा को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी कि गोली चलाने वाला छात्र उसके ही गाँव का है, जो घटना के बाद से फरार है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और छात्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्र के पास बंदूक कहाँ से आई और उसे कोचिंग में कैसे लाया गया। सकरा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि आरोपी छात्र को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने स्थानीय लोगों और अभिभावकों में चिंता बढ़ा दी है। वे कोचिंग संस्थानों और स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।