लग्जरी कार में शराब की खेप जब्त, एक गिरफ्तार जबकि एक फरार

  • Post By Admin on Sep 22 2024
लग्जरी कार में शराब की खेप जब्त, एक गिरफ्तार जबकि एक फरार

मुजफ्फरपुर : जिला के भगवानपुर स्थित गायत्री कॉलोनी से सदर थाने की पुलिस ने शराब से लदी एक लग्जरी कार जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने गोपालगंज के कटेया इलाके के रामपुर खुर्द निवासी अभिषेक कुमार यादव को गिरफ्तार किया, जो कार से शराब की तस्करी कर रहा था। हालांकि, उसका साथी सुनील कुमार मौके से कार से कूदकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सदर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार को रोका और तलाशी ली। कार की सीट के नीचे से 330 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभिषेक कुमार यादव, फरार आरोपी सुनील कुमार और कार मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।