मुजफ्फरपुर में मोटरसाईकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 27 2024

मुजफ्फरपुर : मोटरसाईकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर थाना पुलिस ने बीते दिनों एक विशेष टीम का गठन किया था । इस टीम ने बीते मंगलवार की शाम को घिरनी पोखर इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना नंबर की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल के साथ दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पिन्टु साह (उम्र 30 वर्ष, निवासी सुंदरखोली, औराई) और धनंजय साह उर्फ मंजय (उम्र 30 वर्ष, निवासी चन्दौली, बेलसंड, जिला सीतामढ़ी) के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाईकिल चोरी की है। कड़ी पूछताछ के बाद पिन्टु साह ने अपने घर में एक और चोरी की ग्लैमर मोटरसाईकिल छिपाने की जानकारी दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके अलावा, नगर थाना में पहले से दर्ज मोटरसाईकिल चोरी के दो मामलों (कांड संख्या 579/24 और 556/24) में यह गाड़ियां शामिल थीं।
आरोपियों की निशानदेही पर पंकज सहनी (उम्र 25 वर्ष, निवासी बेनीपुर बसंत, औराई) से एक सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल, मो. तनवीर (उम्र 24 वर्ष, निवासी अतरार, औराई) से एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल और राज कुमार साह (निवासी बेलाही, सीतामढ़ी) के गैरेज से एक हीरो होंडा ड्रीम मोटरसाईकिल बरामद की गई। इन वाहनों की चोरी के मामले भी पहले से नगर थाना में दर्ज हैं (कांड संख्या 551/24)।
पिन्टु साह के गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अनिल साह उर्फ मोनू साह (उम्र 38 वर्ष), लक्ष्मी कुमार (उम्र 31 वर्ष), और गणेश कुमार (उम्र 37 वर्ष) शामिल हैं। इस कांड में राज कुमार साह की गिरफ्तारी अभी बाकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
इन सभी का अपराधिक इतिहास भी प्रकाश में आया है। पिन्टु साह के खिलाफ पहले से अहियापुर थाना में चोरी का मामला दर्ज है (कांड संख्या 964/22)। पंकज सहनी के खिलाफ भी पुपरी थाना में (कांड संख्या 108/16) चोरी का मामला दर्ज है। वहीं, लक्ष्मी कुमार के खिलाफ भी हथौड़ी थाना में आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज है (कांड संख्या 144/23)।
पुलिस इन आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस अभियान का नेतृत्व नगर थाना के थानाध्यक्ष शरत कुमार ने किया। टीम में राज कुमार, प्रवीण कुमार, विक्की कुमार, विष्णु पांडेय, नवीन कुमार, विमलेश कुमार और विश्वजीत कुमार शामिल थे।