कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 12 2023
कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

कानपुर : रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 20 हजार रुपये के आरोपी को रेलबाजार पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ढाई वर्ष से फरार चल रहा था। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने उसके कब्जे से नकदी एवं दो मोबाइल फोन तथा अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपित पश्चिमी दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज बस स्टॉप के पास रहने वाला बजिंदर सिंह है। आरोपी के खिलाफ 24 अक्टूबर 2020 में कानपुर के रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से बजिंदर सिंह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

उक्त जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के रेलबाजार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन की देखरेख में पूरी टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। रेलबाजार थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुरदीप सिंह डागर, उपनिरीक्षक राजकुमार रावत समेत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।