रेल परिसर में रील्स बनाना युवक को पड़ा भारी, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 19 2024

लखीसराय : आरपीएफ किऊल ने नवादा रेलवे स्टेशन पर रेल परिसर में अवैध रूप से प्रवेश कर वीडियो रील्स बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे नवादा रेल लाइन पर शूट किया गया था।
आरपीएफ की जांच में पाया गया कि वीडियो शंकर कुमार, पिता अनिल कुमार सिंह, निवासी भलुआही, थाना कौआकोल, जिला नवादा, द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर नवादा रेलवे स्टेशन पर बनाया गया था। शंकर कुमार ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ismart_shankar_09 पर अपलोड किया था।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद उसे नवादा रेल सुरक्षा बल (रेसुब) आउट पोस्ट पर लाया गया। आरोप है कि शंकर कुमार ने अन्य युवकों को भी रेल ट्रैक पर वीडियो बनाने के लिए उकसाया। यह कार्रवाई रेलवे एक्ट के तहत की गई, क्योंकि रेल ट्रैक पर इस प्रकार वीडियो बनाना न केवल अवैध है, बल्कि इससे जान का भी खतरा होता है।
शंकर कुमार को गिरफ्तार कर किऊल आरपीएफ लाया गया और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। हालांकि, जमानत की मांग किए जाने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्हें आगामी निर्धारित तिथि को किऊल रेलवे न्यायालय में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे रेल परिसरों में अवैध रूप से प्रवेश न करें और ऐसे खतरनाक कृत्यों से बचें, जिनसे उनकी जान को खतरा हो सकता है।