शराब तस्कर गिरफ्तार, 24 लीटर देसी शराब जब्त
- Post By Admin on Nov 16 2024

लखीसराय : नशा मुक्ति अभियान के तहत लखीसराय जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के वार्ड संख्या 11 से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 24 लीटर देसी शराब भी बरामद की है। उत्पाद सब-इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्व. तनिक यादव के पुत्र रामबालक यादव के घर छापेमारी की गई। इस दौरान तस्करी के आरोप में रामबालक यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई गई जिसके बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। उत्पाद विभाग ने इसे नशा मुक्ति अभियान की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।