भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब और बीयर बरामद, 9 शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 16 2024
भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब और बीयर बरामद, 9 शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार शाम से सोमवार तक चलाए गए छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में अवैध देसी-विदेशी शराब और बीयर बरामद की है। इस दौरान 9 शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो को दूसरी बार पकड़ा गया है।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने जानकारी दी कि टाउन थाना क्षेत्र के किउल नदी और लखीसराय रेलवे स्टेशन ओवरब्रीज के नीचे से लावारिस अवस्था में 100 लीटर महुआ चूलाई शराब, 5 लीटर बीयर और 10 लीटर 500 एमएल विदेशी शराब बरामद की गई। तस्कर पुलिस की भनक पाकर मौके से फरार हो गए। अवैध शराब की इस खेप को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। शराब जब्त कर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 9 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार संतर मोहल्ला से 5 शराबी पकड़े गए, जिनमें से छोटी दरगाह वार्ड 11 निवासी मो. तस्लीम और किउल थाना क्षेत्र के लाखो चक वार्ड 13 निवासी सूरज कुमार दूसरी बार शराब के नशे में पकड़े गए। अन्य गिरफ्तार लोगों में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा ग्राम के नंदकिशोर सिंह, कवैया थाना क्षेत्र के किउल बस्ती वार्ड 22 निवासी मनोहर राम और सुरेंद्र साव शामिल हैं।

बड़हिया थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से रणधीर कुमार महतो और कुणाल कुमार को भी शराब के नशे में पकड़ा गया है। वहीं, चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर से शंकर यादव के पुत्र अमलेश कुमार और सुरेश चौरसिया के पुत्र राजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और उन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।