साहेबगंज में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, एसआईटी करेगी जांच
- Post By Admin on Nov 16 2024

मुजफ्फरपुर : साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मां मनसा देवी मंदिर माई स्थान के समीप जमीन कारोबारी 25 वर्षीय पुष्कर सिंह उर्फ बाबुल की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में एसकेएमसीएच ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुष्कर सिंह माधोपुर हजारी वार्ड नंबर-5 निवासी राकेश सिंह के इकलौते पुत्र थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पांच खाली खोखे बरामद किए। इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।