दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, आक्रोशित लोगों ने थाना का किया घेराव
- Post By Admin on Sep 18 2024
.jpg)
लखीसराय : जिले के किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी गांव में मंगलवार की शाम दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक समुदाय के आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस झड़प के दौरान एक युवक को पीठ में छुरा घोंप दिया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में घायल हुए दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब कुछ युवक शराब के नशे में एक बच्चे के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। जब इसका विरोध किया गया, तो नशे में धुत युवकों ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। इस घटना के बाद गांव के ही मनोज यादव के पुत्र रोशन कुमार और जनार्दन यादव के पुत्र गुलशन कुमार ने नशे की हालत में एक बच्चे को थप्पड़ मारे, जिसका विरोध करते हुए गोड्डी गांव के निवासी मो. फारुख के पुत्र फहद और फरहान को ईंट से पीटकर घायल कर दिया गया।
विरोध बढ़ने पर हमलावरों ने मोहम्मद रफी के पुत्र मोहम्मद मुजम्मिल की पीठ में छुरा घोंप दिया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। इस हिंसा में साहेब आलम के पुत्र मोहम्मद शोएब, ताज के पुत्र जुल्फिकार मोहम्मद, मुजफ्फर आलम और मोहम्मद मालू के पुत्र मोहम्मद शादाब भी घायल हो गए। वहीं, मोहम्मद फारूक के पुत्र फहद और उनके भाई फरहान को गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भारी संख्या में किऊल थाना का घेराव कर दिया, जिससे थाने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, सीओ सुप्रिया आनंद, बीडीओ ममता प्रिया और सदर थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।
एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोका जा सके।