आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश : 7 गिरफ्तार, 2,900 किलो विस्फोटक बरामद
- Post By Admin on Nov 10 2025
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। यह नेटवर्क प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसर गजवात-उल-हिंद से जुड़ा हुआ था।
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ, मक्सूद अहमद डार उर्फ शाहिद, मौलवी इरफान अहमद, जमीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा, डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुसैब और डॉ. अदील के रूप में हुई है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चाइनीज पिस्टल, बेरेटा पिस्तौल, एके-56 राइफल, एके क्रिंकॉफ राइफल सहित सैकड़ों कारतूस और 2,900 किलो आईईडी सामग्री जब्त की है, जिसमें विस्फोटक, केमिकल, बैटरी, टाइमर, वायर, रिमोट कंट्रोल और मेटल शीट्स शामिल हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में था और एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए फंडिंग, भर्ती और लॉजिस्टिक सपोर्ट का काम करता था। सोशल मीडिया और शैक्षणिक नेटवर्क्स के जरिये यह नेटवर्क फंड जुटाने का काम करता था ताकि सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मॉड्यूल एक “व्हाइट कॉलर टेरर इकोसिस्टम” के रूप में काम कर रहा था, जिसमें कुछ पेशेवर और छात्र भी शामिल थे। इस नेटवर्क का पर्दाफाश तब हुआ जब 19 अक्टूबर को नौगाम (श्रीनगर) इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे पोस्टर लगाए गए थे।
मामले में यूएपीए, एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के दौरान पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल, शोपियां के अलावा फरीदाबाद (हरियाणा) और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में भी छापेमारी की।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ उनकी सतर्कता और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। पुलिस ने बताया कि फंडिंग नेटवर्क और विदेशी संपर्कों की जांच जारी है।