रंगदारी दिखाने के बाद जयप्रभानगर निवासी अभिमन्यु कुमार का पिस्टल लाइसेंस रद्द
- Post By Admin on Sep 20 2024

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड के काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत जयप्रभानगर निवासी अभिमन्यु कुमार का पिस्टल लाइसेंस जिला दंडाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अभिमन्यु कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल का उपयोग जितेंद्र कुमार को डराने-धमकाने के लिए किया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस घटना की शिकायत जितेंद्र कुमार द्वारा सदर थाना में दर्ज कराई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना में कांड संख्या 601/24, दिनांक 17/09/24 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसमें भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं।
सदर थाना की रिपोर्ट के आधार पर अभिमन्यु कुमार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत अपना शस्त्र काजी मोहम्मदपुर थाना में जमा करें। साथ ही, उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है कि क्यों न उनके शस्त्र लाइसेंस को शस्त्र अधिनियम के तहत पूरी तरह रद्द कर दिया जाए। उक्त मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है ।