रेल पुलिस और बचपन बचाओ अभियान की सघन जांच में 2 मानव तस्कर गिरफ्तार, 6 बच्चें मुक्त

  • Post By Admin on Oct 25 2024
रेल पुलिस और बचपन बचाओ अभियान की सघन जांच में 2 मानव तस्कर गिरफ्तार, 6 बच्चें मुक्त

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेल पुलिस और बचपन बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को ट्रेन में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस दौरान 6 से अधिक बच्चों को मुक्त कराया, जिन्हें बाल मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज मनीष कुमार और बचपन बचाओ अभियान के एपीओ जय मिश्रा ने किया। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेन के माध्यम से कुछ बच्चों को मजदूरी के लिए गुजरात ले जाया जा रहा है। इसके बाद प्लेटफॉर्म सं. 1 पर सघन निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ डरे-सहमे बच्चों को देखा गया, जिनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें मुजफ्फरपुर से आनंद, गुजरात ले जाया जा रहा था, जहां मछली पकड़ने के काम में लगाया जाना था।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान रुदल मुखिया (48), निवासी थाना साइहारा, वार्ड न. 2, सीतामढ़ी और राजा राम पासवान (29), निवासी थाना कन्हौली, सीतामढ़ी के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे सभी बच्चों को 8000/- रुपये प्रति महीने की मजदूरी का लालच देकर गुजरात ले जा रहे थे। सभी बच्चे सीतामढ़ी के रहने वाले हैं।

रेल पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए घटनास्थल पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से सबूत इकट्ठा किए और तस्करों को गिरफ्तार कर जीआरपी मुजफ्फरपुर को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।