बरमसिया जंगल से हार्डकोर वांछित नक्सली गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 03 2024
बरमसिया जंगल से हार्डकोर वांछित नक्सली गिरफ्तार

लखीसराय: जिले के बरमसिया जंगल से पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हार्डकोर वांछित नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा को गिरफ्तार किया है। एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान इस नक्सली को गिरफ्तार किया गया। एसपी पंकज कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। 

एएसपी मोतीलाल ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि छापेमारी में चानन और बन्नू बगीचा थाना की पुलिस भी शामिल थी। गिरफ्तार नक्सली दिनेश कोड़ा वर्ष 2018 से नक्सली कांडों में फरार था और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। छापेमारी के दौरान बन्नुबगिचा और चानन थाना क्षेत्र के सिमरातरी, तेतरिया, सिंधौल, न्यू बांकुरा, न्यू बरमसिया, जनाकीडीह, कछुआ, महजनवा, सतघरवा, बासकुंड, महुलिया आदि जंगली इलाकों में पुलिस की टीमों ने अभियान चलाया। जब पुलिस पार्टी न्यू बरमसिया के जंगल में पहुंची तो इस नक्सली को संदेहास्पद स्थिति में हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपनी नक्सली पहचान स्वीकार की। 

गिरफ्तार नक्सली दिनेश कोड़ा, अम्बा टोला बरमसिया निवासी मदन कोड़ा का पुत्र है। यह हार्डकोर ईनामी नक्सली सुरेश कोड़ा और टुनटुन कोड़ा का करीबी सहयोगी रहा है। पुलिस से बचने के लिए यह बाहर काम करता था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण अंततः गिरफ्त में आ गया। 

गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।