अवैध शराब की बिक्री कर रहे चार तस्कर बरामद
- Post By Admin on Feb 14 2025

लखीसराय : अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर विभिन्न स्थानों पर चार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल 18.72 लीटर अवैध शराब बरामद की। यह शराब महुआ चुलाई और विदेशी शराब के रूप में थी।
पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए तस्कर जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर, वार्ड नं0-04 निवासी अर्जुन चौधरी के पुत्र पिंटु चौधरी के पास से 14.000 लीटर, उक्त थाना क्षेत्र के राजो चौधरी की पत्नी भुटरी देवी के पास भी 14.000 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद हुई।
वहीं जिले के मेदनीचाकी थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी स्व. वसंत पासवान के पुत्र राजु पासवान के पास 4.000 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब और पुरानी बाजार थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी स्व. भगवती प्रसाद बंका के पुत्र विक्की कुमार बंका के पास से 0.720 लीटर अवैध विदेशी शराब (ऑफिसर्स चॉइस) बरामद हुई, जिसमें 180एमएल × 4 पीस शामिल थे।
पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त इन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शराब की तस्करी के खिलाफ अपनी कार्यवाही जारी रखने का वादा किया है और क्षेत्र में शराब तस्करी को रोकने के लिए और कड़ी निगरानी रखने की योजना बनाई है।