पीपरा में मादक पदार्थ के साथ चार तस्कर धराए, तस्करी की योजना नाकाम
- Post By Admin on Oct 25 2024

मोतिहारी : चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुरुवार को 4.25 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को पीपरा थाना क्षेत्र के चिंतामणपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. इन तस्करों को गिरफ्तार करके पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया है. पुलिस टीम ने यह
कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. इस मामले में पीपरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है.
तस्करों की गिरफ्तारी पीपरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि
इसकी जानकारी देते हुए चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में चार तस्करों को पीपरा थाना क्षेत्र के चिंतामणपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में हरिशंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, जयशंकर सिंह एवं रविन्द्र सिंह शामिल हैं. एसडीपीओ के मुताबिक पुलिस टीम में पीपरा की अपर थानाध्यक्ष सीता केवट, दारोगा महेश कुमार, पीएसआई सुधीर कुमार, अंबिका जायसवाल, सअनि विष्णुदेव सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. मादक पदार्थ की बरामदगी एवं चारो तस्करों की गिरफ्तारी पीपरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.