पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी की गाड़ी ने मारी युवक को टक्कर, चालक व अन्य मौके से फरार
- Post By Admin on Nov 02 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में शुक्रवार को आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी की गाड़ी ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद गाड़ी का चालक और अन्य लोग मौके से फरार हो गए।
घायल युवक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के निवासी मो. मुर्तुजा के 17 वर्षीय पुत्र मो. समीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि समीर भगवानपुर से मझौलिया की ओर जा रहा था, तभी इसराइल मंसूरी की काली स्कॉर्पियो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक के मुंह, पैर और उंगलियों में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने युवक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। युवक के पिता, मो. मुर्तुजा ने बताया कि उनका बेटा भगवानपुर से मझौलिया स्थित दुकान जा रहा था, जब उसे टक्कर मारी गई। उन्होंने गाड़ी चालक पर मानवता विहीन व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि ठोकर मारने के बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाना चाहिए था, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
मो. मुर्तुजा ने इस घटना को लेकर सदर थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।