एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, कंटेनर से 994 कार्टन बरामद, दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 07 2024

मुजफ्फरपुर : जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर चौक के समीप पुलिस ने यूपी नंबर के एक कंटेनर से एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब (994 कार्टन) जब्त की है। यह कार्रवाई पटना सीआईडी की गुप्त सूचना पर की गई। पुलिस ने मौके से कंटेनर के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राजस्थान के जलौर जिले के रहने वाले रमेश कुमार और गिरधारी जाट के रूप में हुई है।
पुलिस और सीआईडी की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप कहां डिलीवर की जानी थी। गिरफ्तार किए गए चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही उनके मोबाइल की कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट्स की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बरामद शराब चंडीगढ़ में निर्मित है।
सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आईजी मद्य निषेध, पटना की ओर से गुप्त सूचना दी गई थी कि यूपी नंबर की कंटेनर में विदेशी शराब की खेप भगवानपुर की ओर से गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने भगवानपुर चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान कंटेनर को रोककर जब चालक और खलासी से पूछताछ की गई, तो उन्होंने गलत रूट बताया और कहा कि कंटेनर में कुड़कुड़े लोड हैं।
जब कंटेनर का गेट खुलवाया गया, तो उसमें कुड़कुड़े के पैकेट के अंदर छिपाकर शराब के कार्टन रखे गए थे। पुलिस ने फौरन कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सदर थाने में शराब के कार्टन की गिनती शुरू हुई, जो रात 10 बजे समाप्त हुई। कुल 994 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है।
पुलिस को शक है कि इस बड़े शराब तस्करी रैकेट में स्थानीय धंधेबाज भी शामिल हो सकते हैं, जो कंटेनर को कार या बाइक पर स्कॉट कर रहे होंगे। पुलिस के पहुंचते ही वे मौके से फरार हो गए होंगे। पुलिस स्थानीय नेटवर्क की जांच कर रही है और धंधेबाजों की पहचान के प्रयास जारी हैं।