लखीसराय स्टेशन के पास से विदेशी शराब तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 09 2024

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार शाम से सोमवार तक की गई छापामारी के दौरान लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप से एक तस्कर को डेढ़ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही इंग्लिश मोहल्ला से एक शराबी को भी हिरासत में लिया गया है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय रेलवे स्टेशन के बाहर पटना जिला के आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी महराजगंज मोहल्ला निवासी रामप्रवेश पासवान के पुत्र संजीत कुमार को अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। तस्कर के पास से डेढ़ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
दूसरी ओर, सदर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला से वार्ड संख्या 3 के निवासी रंजीत यादव के पुत्र गुलशन कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ लखीसराय उत्पाद थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।