बेखौफ अपराधियों ने बेहरमी से की ऑटो चालक की चाकू गोदकर कर हत्या 

  • Post By Admin on Oct 15 2024
बेखौफ अपराधियों ने बेहरमी से की ऑटो चालक की चाकू गोदकर कर हत्या 

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक ऑटो चालक की चाकू गोदकर बेहरमी से हत्या कर दी । जिसके बाद पूरा इलाकादहशत में है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचें राजेपुर थाना प्रभारी ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

दरअसल यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी थाना क्षेत्र के कथौलिया गांव की है, जहां देर रात आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दरवाजे पर सो रहे टेम्पो चालक संदीप कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आस-पास के गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। 

परिजनों द्वारा घटना की सूचना राजेपुर थाना के पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही राजेपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम दल-बल के साथ मौक़े पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

वहीं, पूरे मामले पर राजेपुर थाना ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया की थाना क्षेत्र में देर रात कुछ अपराधियों के द्वारा एक टेंपो चालक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है ।