युवक के मौत पर परिजनों ने किया अस्पताल के बाहर हंगामा

  • Post By Admin on Sep 16 2024
युवक के मौत पर परिजनों ने किया अस्पताल के बाहर हंगामा

लखीसराय : लखीसराय जिले में स्वास्थ्य महकमा इतने निकम्मा हो चुका है कि प्रायः हर सरकारी संस्थान में गंभीर मरीजों को रेफर कर देने की विसंगति आ चुकी है। ऐसे में इसका फायदा निजी क्लिीनिक वाले जमकर उठा रहे है। ताज्जुब तो तब होता है जब आये दिन मिलते-जुलते नामों वाले अस्पताल छोटे जगहों में खुल जाते है I जहां ना तो सही ईलाज की सुविधा होती है और ना ही रजिष्टर्ड चिकित्सक उपलब्ध होते है I बावजूद इसके निजी क्लिीनिक संचालित होने लगता है। ऐसे संस्थानों की विभागीय पदाधिकारी जांच तक भी नहीं कर पाते है क्योंकि इनके कानों पर जूं तभी रंगती है जब किसी की मौत उस क्लिीनिक में होती है और परिजन हंगामा कर सड़क जाम करते है, पुलिस आती है तब जाकर कहीं जांच हो पाती है।

ऐसे में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए संस्थान में जब असमय अल्पायु व्यक्ति की जान गलत ईलाज के चक्कर में हो जाती है। उस समय विभागीय अधिकारी का हाल ऐसा होता है कि फोन तक रिसीव करते नजर नहीं आते है। सोमवार को लखीसराय-बड़हिया एन एच 80 किनारे अवस्थित न्यू मेदान्ता इमरजेंसी हाॅस्पीटल में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई। जहां सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृत बच्चे की पहचान कबैया थाना क्षेत्र के पचना रोड, वार्ड नं 19 निवासी सुरेंद्र मंडल के पुत्र अंशू कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद परिजन न्यू मेंदांता इमरजेंसी हॉस्पिटल के बाहर एनएच-80 सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे। परिजनों ने निजी क्लीनिक संचालक एवं उसके डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसों के लालच में उनके बच्चों की स्थिति खराब होने के बाद भी रेफर नहीं किया गया। आक्रोशित परिजनों ने निजी क्लीनिक संचालक एवं उसके डाक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं मुआवजा भुगतान करने की मांग करते रहे।

वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और परिचालन आरंभ कराया। विदित हो कि युवक को बीते कल देर शाम बाइक और अज्ञात वाहन में टक्कर के बाद गंभीर रूप से जख्मी होने पर भर्ती कराया गया था।