फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वर्दी पहनकर कर रहा था वसूली

  • Post By Admin on Aug 22 2024
फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वर्दी पहनकर कर रहा था वसूली

मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रवण कुमार, जो खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर वाहन चेकिंग के दौरान वसूली कर रहा था, को पुलिस ने धर दबोचा। घटना बीते बुधवार की है, जब आरोपी जलेबिया मोड़ के पास वर्दी पहनकर गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से दो स्टार वाली वर्दी, बिहार पुलिस का लोगो, अशोक स्तंभ लगा ब्राउन रेड कलर का बेल्ट, और नेम प्लेट बरामद की है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में गाड़ियों से वसूली कर रहा है। सूचना पर गश्ती दल को मौके पर भेजा गया, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा। हालांकि, पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम श्रवण कुमार बताया, जो कि बोचहां थाना क्षेत्र के रोशी गांव का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह सीतामढ़ी में स्मॉल फाइनेंस कंपनी में काम करता है और रक्षा बंधन के लिए अपने घर आया था।

पुलिस पूछताछ में श्रवण कुमार ने बताया कि वह दरोगा की वर्दी इसलिए पहना था क्योंकि वह अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए वर्दी पहनकर फोटो खिंचवाना चाहता था। उसने बताया कि वर्दी उसने खुद खरीदी थी और इसका इस्तेमाल वह सिर्फ राखी के दिन करने वाला था।

श्रवण के परिवार ने भी इस घटना पर अपना पक्ष रखा। उसकी मां ललिता देवी ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे के पास वर्दी देखी तो उसे पहनने से मना किया, लेकिन श्रवण ने कहा कि वह सिर्फ राखी के दिन फोटो खिंचवाने के लिए इसे पहनना चाहता है। श्रवण की पत्नी रीमा देवी, जो कि ग्रेजुएट हैं, ने बताया कि श्रवण सीतामढ़ी से रविवार को घर आया था और वर्दी भी साथ में लाया था। उसने बच्चों के साथ वर्दी में फोटो खिंचवाई और फिर चाउमीन खिलाने के लिए चौक गया, जहां लोगों ने उसे फर्जी पुलिस अधिकारी समझकर उसकी शिकायत की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

श्रवण कुमार 28 वर्ष का है और पहले सैलून में काम करता था। उसकी शादी 9 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में एएसआई निहाल रंजन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि श्रवण कुमार ने इस वर्दी का और कहीं पर दुरुपयोग किया है या नहीं।