फर्जी एयर इंडिया जॉब रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 18 2025
फर्जी एयर इंडिया जॉब रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने एयरलाइन कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित मिश्रा (35) को गिरफ्तार किया है, जो एयर इंडिया और विस्तारा एयरवेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए हैं। मामला पुलिस थाना साइबर, शाहदरा में एफआईआर नंबर 104/25 के तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रितु सिंह ने बताया कि उन्हें फर्जी ईमेल और मोबाइल नंबर 7596949756 से कॉल व मैसेज कर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगे गए।

साइबर पुलिस ने इस ठगी रैकेट की जांच के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स का विश्लेषण कर आरोपी की लोकेशन गाजियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी में ट्रेस की।

गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल में 'एयर विस्तारा' नामक व्हाट्सऐप प्रोफाइल और कई फर्जी दस्तावेज मिले। इसके अलावा, आरोपी का सक्रिय नंबर उसी बैंक खाते से जुड़ा था जिसमें ठगी की रकम जमा की जाती थी।

जांच में पता चला कि रोहित मिश्रा पहले भी 2018 और 2019 में धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अब पूरे गिरोह की गहराई से जांच कर रही है और अन्य सहयोगियों की पहचान, ठगी की रकम की रिकवरी और डिजिटल सबूतों का विश्लेषण कर रही है।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि नौकरी संबंधी ईमेल, कॉल या फीस मांगने वाले संदेशों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी तरह की भुगतान से पहले पूरी जांच अवश्य करें।