नशेड़ी ने घर के बाहर खेल रहे 3 साल के बच्चे को मारा चाकू, निकली आंत

  • Post By Admin on Sep 25 2024
नशेड़ी ने घर के बाहर खेल रहे 3 साल के बच्चे को मारा चाकू, निकली आंत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के दिघरा में दरवाजे पर खेल रहे तीन साल के साहिल कुमार के पेट में 25 वर्षीय विजय झा ने चाकू घोंप दी. जैसे ही आरोपी ने मासूम साहिल के पेट में चाकू मारा उसकी आंत बाहर निकल आई. जिसके बाद साहिल के साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो लोग जुट गए. घायल बच्चे के पिता शंकर दास व परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए. वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

साथ ही चाकू लगने से गंभीर हुए तीन साल के साहिल के इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में अव्यवस्था भी नजर आई. साहिल को करीब तीन बजे चाकू लगी और परिजन उसे पौने चार बजे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सक ने पेट पर पट्टी बांधकर स्लाइन लगा दिया और एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. करीब पांच बजे बच्चे को लेकर परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे. यहां इमर्जेंसी में बेड पर साहिल लेटा हुआ रहा और मां स्लाइन हाथ में पकड़े हुई डॉक्टर का इंतजार करती रही.

एसकेएमसीएच में पेड्रियाटिक सर्जन नहीं है. एकमात्र सर्जन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में है. चिकित्सक के इंतजार में समय बीत गया. अंत में सामान्य सर्जनों ने ही इलाज शुरू किया. बच्चे को ओटी में ले जाया गया, लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. बेटे की मौत के बाद रूपा ने कहा कि यदि अस्पताल ने गंभीरता शुरुआत में दिखाई होती तो बेटा बच जाता.


ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को बताया कि साहिल समेत तीन-चार बच्चे पवन झा के दरवाजे पर खेल रहे थे. विजय झा घर से हाथ में चाकू लेकर निकला और साहिल पर वार कर दिया. पेट में चाकू लगने से लहूलुहान साहिल घटनास्थल पर ही गिर गया. चाकू मारने के बाद विजय झा अपने घर में जाकर छिप गया था. बच्चे के पिता शंकर दास के बयान पर आरोपित विजय झा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

घटना के बाद पुलिस ने दिघरा दास टोले में छापेमारी कर आरोपी पवन झा के पुत्र विजय झा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस चाकू को भी जब्त कर लिया, जिससे हत्या की गई है. एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि लोगों का कहना है कि विजय झा स्मैकिया है. पहले भी वह मोहल्ले के लोगों पर हमला कर चुका है. साहिल की हत्या के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. उसने घटना को क्यों अंजाम दिया है, इस बारे में पूछताछ होगी.