शराब के झूठे मामले में फंसाने के आरोप की जांच करेंगे जिलाधिकारी

  • Post By Admin on Aug 31 2024
शराब के झूठे मामले में फंसाने के आरोप की जांच करेंगे जिलाधिकारी

लखीसराय : उत्पाद पुलिस लखीसराय पर निर्दोष दंपत्ति को झूठे शराब मामले में फंसाने के गंभीर आरोपों की जांच अब जिलाधिकारी करेंगे। इस मामले में उत्पाद न्यायालय द्वितीय, लखीसराय ने जिलाधिकारी से एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन मांगा है। 

मामला 736-2-24 का है, जिसमें 17 अगस्त 2024 की शाम किऊल रेल स्टेशन पर कार्यरत निबंधित कुली छोटू राम और उसकी पत्नी सविता देवी के घर पर उत्पाद पुलिस द्वारा शराब रखकर उन्हें झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना के बाद सविता देवी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। पीड़िता की ओर से अधिवक्ता रजनीश कुमार और राखी कुमारी ने न्यायालय के समक्ष यह दावा किया कि उत्पाद पुलिस ने स्थानीय शराब तस्करों के साथ मिलीभगत कर दंपत्ति को फंसाया है। 

न्यायालय में जमा किए गए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पीड़िता ने दावा किया कि पुलिस द्वारा उनके साथ अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया गया। वहीं, दूसरी ओर, उत्पाद अधिकारी लखीसराय ने न्यायालय में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए इन आरोपों को निराधार बताया। 

न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जिलाधिकारी लखीसराय को निर्देश दिया कि वे इस मामले की उचित जांच कर 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, उत्पाद निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष से पुनः 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

इस आदेश के बाद जहां एक ओर भ्रष्ट उत्पाद पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई का भय मंडराने लगा है, वहीं पीड़ित दंपत्ति को न्याय की उम्मीद जगी है।