शराबबंदी के बावजूद अवैध कारोबार जारी, उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 11 गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 28 2026
लखीसराय : जिले में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान अवैध शराब बिक्री और सेवन के आरोप में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद टीम लखीसराय के निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में 4 शराब विक्रेताओं और 7 शराब पीने वालों को पकड़ा गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि जिले में लंबे समय से लागू शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग अब भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं। विभाग ने साफ किया है कि ऐसे गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना उत्पाद विभाग को दें, ताकि शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।