दिल्ली में दोस्त ने युवती पर किया चाकू से हमला, घटना CCTV में कैद

  • Post By Admin on Jan 04 2023
दिल्ली में दोस्त ने युवती पर किया चाकू से हमला, घटना CCTV में कैद

दिल्ली: दिल्ली में युवती के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। दिल्ली के आदर्शनगर इलाके में युवती पर युवक के द्वारा चाकू से हमला किया गया, युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस वारदात का CCTV फुटैज भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी युवती को पहले से ही जानता था । आरोपी दोस्ती तोड़ने की वज़ह से पहले से नाराज़ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते सोमवार (2 जनवरी) की है। घायल युवती केवल पार्क इलाके की रहने वाली है। युवती किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी सनकी आरोपी सुखविंदर सिंह सामने से आ पहुंचा। और उसने लड़की को अकेले देख उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

हमले से लड़की गंभीर रूप से घायल हो हुई। घायल युवती को बाबू जगजीवन राम अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है ।

आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस अपनी टीम के जरिए उसकी तलाश शुरू कर दी है । पुलिस को पता चला कि आरोपी सुखविंदर दिल्ली से फरार होकर अंबाला पहुंच गया है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की एक टीम तुरंत अंबाला के लिए रवाना की गई जबकि दूसरी टीम सर्विलांस पर नजर रखे हुए थी। मंगलवार (3 जनवरी) को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व मामले की जांच कर रही है।