28 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी औपचारिक शुरुआत
- Post By Admin on Jan 10 2026
नई दिल्ली : संसदीय कार्यों की कैबिनेट समिति द्वारा तय किए गए संभावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं होगी। इसके बाद 30 जनवरी को केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें देश की आर्थिक स्थिति और नीतिगत दिशा का खाका प्रस्तुत किया जाएगा। 31 जनवरी को भी संसद के दोनों सदनों की बैठक नहीं बुलाई जाएगी।
केंद्रीय बजट 1 फरवरी, रविवार को संसद में पेश किया जाएगा। बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर दोनों सदनों में विस्तृत चर्चा होगी।
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पूरी होने के बाद संसद की कार्यवाही 13 फरवरी को लगभग एक महीने के अवकाश के लिए स्थगित कर दी जाएगी। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होगा और 2 अप्रैल, गुरुवार को सत्र के समापन की संभावना है।