70 वर्षीय व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Oct 01 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में 70 वर्षीय रामदेव महतो का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिलाI जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह गौड़ा पंचायत के महदेईया तालुका में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मृतक के पौत्र ने बताया कि उनके दादा रविवार को घर से निकले थे, लेकिन रात में वापस नहीं लौटे। सोमवार सुबह उनके दादा का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। उसने यह भी बताया कि रामदेव महतो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वे अक्सर इधर-उधर घूमते रहते थे।
ग्रामीण एसपी ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।