लालू यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद

  • Post By Admin on Oct 01 2024
लालू यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जो पहले से ही चारा घोटाला और 'लैंड फॉर जॉब' मामले में कानूनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, अब एक और विवाद में घिर गए हैं। मुजफ्फरपुर कोर्ट में उनके खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा द्वारा परिवाद दायर किया गया है।

मामला लालू यादव के उस पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने "बिहार बलात्कार" लिखा था। अधिवक्ता ओझा ने आरोप लगाया है कि इस पोस्ट के माध्यम से लालू यादव ने बिहार और बिहारियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे बिहारवासियों को बलात्कारी के रूप में पेश कर दिया, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी (एसीजेएम वेस्ट) की अदालत ने इस परिवाद को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। लालू यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और इस मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।

अधिवक्ता सुधीर ओझा ने अदालत से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है, यह आरोप लगाते हुए कि लालू यादव ने जानबूझकर बिहार की जनता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।