महिसोना गांव में टोटो चालक से लूट का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में किया उद्भेदन

  • Post By Admin on Aug 28 2024
महिसोना गांव में टोटो चालक से लूट का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में किया उद्भेदन

लखीसराय: रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीसराय-जमुई पथ पर महिसोना गांव के पास बीते रात एक टोटो चालक से लूट का मामला सामने आया। लखीसराय विद्यापीठ चौक निवासी ईश्वर महतो के पुत्र राकेश कुमार, जो कि टोटो चला रहे थे, को आधी रात 12:00 बजे अज्ञात लोगों ने बांधकर टोटो और अन्य सामान लूट लिया। 

राकेश कुमार ने तुरंत तेतरहाट थाना में इसकी सूचना दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए, थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा ने पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को इस घटना की जानकारी दी। उनके निर्देश पर तुरंत एक टीम का गठन किया गया, जिसने महज दो घंटे के अंदर टोटो गाड़ी (संख्या BR 53 ER 2763), उसकी बैटरी (4 पीस), चार्जर (1 पीस), मोबाइल (3 पीस) और एक अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या BR 53 D 2898) को बरामद कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान लखीसराय कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी निवासी विनोद वर्मा के पुत्र पहलाद कुमार, जयराम साव के पुत्र यमुना साव, महिसोना गांव निवासी अनूप साव के पुत्र रामप्यारे कुमार, सुरेश मंडल के पुत्र काजल कुमार, और खैरी गांव निवासी राजो राम के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने टोटो को भाड़े पर लिया था और उसे महिसोना गांव के पास ले गए, जहां पहले से मौजूद दो व्यक्तियों ने टोटो की चाबी छीन ली और चालक को खेत में बंद कर, टोटो, ₹1000, और मोबाइल लेकर फरार हो गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।