अवैध शराब की खेप के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

  • Post By Admin on Aug 27 2024
अवैध शराब की खेप के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

लखीसराय : कबैया थाना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सूर्य नारायण घाट स्थित एक घर में छिपाकर रखे गए लगभग 500 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनिल दास का पुत्र बादल कुमार तस्करी के लिए बड़ी मात्रा में देसी शराब अपने घर में छिपाकर रख रहा है। इस सूचना के आधार पर कबैया पुलिस ने छापेमारी की और बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

हालांकि, मौके से दो अन्य धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।