पुणे में युवक की हत्या से मछही गाँव में उबाल, आरोपी शिक्षक और भाइयों की गिरफ्तारी

  • Post By Admin on Sep 20 2024
पुणे में युवक की हत्या से मछही गाँव में उबाल, आरोपी शिक्षक और भाइयों की गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर : जिला के सकरा थाना क्षेत्र के मछही गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब गाँव के निवासी प्रवीण कुशवाहा की हत्या की खबर आई। प्रवीण की हत्या उसके ही पड़ोसी नथुनी सिंह के बेटे शिक्षक राजीव और उसके दो भाइयों मनोज और संजीव ने पुणे में की। महाराष्ट्र पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को अहले सुबह मृतक का शव जब गाँव पहुंचा, तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हत्या के आरोपी के घर पर हमला कर दिया। 

ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि वे आरोपी के घर के सामने ही शव जलाने पर आमादा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार पुणे में नर्सरी का काम करता था और उसी गाँव के उसके पड़ोसी नथुनी सिंह के बेटे मनोज और संजीव भी उसके साथ काम करते थे। एक पुराने विवाद और पैसे के लेन-देन के चलते मनोज ने प्रवीण की हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने भाई राजीव, जो गाँव में शिक्षक है, को पुणे बुलाया। राजीव ने पुणे पहुँचकर देर रात प्रवीण की गला रेतकर हत्या कर दी और भागने की कोशिश की। लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजीव को कल्याण स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके दो भाइयों और दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है।

गाँव में जब प्रवीण का शव पहुँचा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक और आरोपी के घर आमने-सामने होने से तनाव और बढ़ गया। ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला कर उसके पिता नथुनी सिंह को घर से निकालने का प्रयास किया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने नथुनी सिंह को किसी तरह घर से निकालकर सुरक्षित थाने पहुंचाया, लेकिन इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी के पिता पर हमला करने की कोशिश की। 

फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है। गाँव में अब भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, और प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है।