उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख से अधिक की अवैध बियर जब्त
- Post By Admin on Nov 02 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के पारू थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में लगभग 30 लाख रुपए से अधिक की अवैध बियर जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि इस शराब को एक घर के पीछे स्थित बांस की झाड़ियों में छिपाया गया था। छापेमारी के दौरान कार्रवाई देख कर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पारू थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप छिपाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें बांस की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 30 लाख की बियर बरामद की गई।
उत्पाद विभाग ने पूरी खेप को जब्त कर लिया है और धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।