बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से 1.8 लाख रुपए की लूट, तीन अपराधी गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 20 2024
मुजफ्फरपुर : जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से 1.8 लाख रुपए एक सैमसंग टैब और एक बायोमैट्रिक मशीन लूट ली। घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास स्थित मुसहरी जाने वाली सड़क पर हुई। जहां दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से लूट की। वृद्धि में कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से 1.6 लाख रुपये की नकद राशि, सैमसंग टैब और बायोमैट्रिक मशीन बरामद की। मुसहरी थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गौरव कुमार, दीपेश कुमार और अमित कुमार सिंह हैं। बता दे कि ये सभी मुजफ्फरपुर जिले के दुबहा गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपी दीपेश कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि तीनों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से लूट को अंजाम दिया।
पुलिस अब इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुशहरी थाना कांड संख्या-294/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस लूट कांड के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 1,60,000 रुपये की नकद राशि, 1 सैमसंग टैब और 1 बायोमैट्रिक मशीन बरामद की है जिन्हें लूट के बाद अपराधियों के पास से जब्त किया गया।