मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्री का मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 12 2024

मुजफ्फरपुर : छठ पूजा की समाप्ति के बाद यात्रियों की भीड़ के बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-03 पर न्यू एफ.ओ.बी. के पास पुलिस ने एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर के ही गरहा चौक निवासी 25 वर्षीय विक्की महतो के रूप में हुई है।
सूचना के मुताबिक आरोपी ने एक यात्री के जेब से मोबाइल चुराया थाl जिसके बाद पीड़ित यात्री ने शोर मचाया। इस पर आरक्षी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने तीन चोरी के मोबाइल के बारे में जानकारी दीl जिनमें से एक मोबाइल पीड़ित यात्री का था। आरोपी के पास से कुल तीन टचस्क्रीन मोबाइल बरामद हुएl जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1,30,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने मोबाइल चोरी का अपराध स्वीकार किया। मामले की जांच के लिए जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। आरपीएफ के निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।