चोरी की 28 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 12 2024
चोरी की 28 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सरैया थाना क्षेत्र में चोरी की मोबाइलों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। 10 नवंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरैया थाना अंतर्गत सादिकपुर निवासी रघुनाथ तिवारी का पुत्र सूरज तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी सूरज तिवारी के पास से चोरी की कुल 28 मोबाइल बरामद की हैं। सूरज ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चुराता था और फिर चोरी की मोबाइलों की खरीद-बिक्री में संलिप्त रहता था। इस मामले में सरैया थाना में कांड संख्या 523/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।