अंग्रेजी शराब की खेप लादे वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

  • Post By Admin on Sep 02 2024
अंग्रेजी शराब की खेप लादे वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

लखीसराय : सोमवार की सुबह सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर गोवर्धन बीगहा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक लग्जरी वाहन की बाइक से टक्कर के बाद बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के साथ उनका पोता और लग्जरी वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

दुर्घटना के बाद सिकंदरा और हलसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैंथवारा निवासी गीता सिंह अपने पोते के साथ रिश्तेदार के यहां सेठना जा रहे थे। इसी दौरान लखीसराय-सिकंदरा बॉर्डर पर तैनात पुलिस को देखकर तेजी से भाग रहे लग्जरी वाहन ने गोवर्धन बीगहा के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गीता सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पोता मुकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए घटनास्थल पर सड़क जाम कर विरोध भी जताया। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि गश्ती टीम को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की, जिसके चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 156 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लखीसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।