फर्जी कंपनी के नाम पर 83.5 लाख की ठगी, पूर्व सीएमएचओ समेत 5 पर मामला दर्ज

  • Post By Admin on May 12 2025
फर्जी कंपनी के नाम पर 83.5 लाख की ठगी, पूर्व सीएमएचओ समेत 5 पर मामला दर्ज

सूरजपुर : कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन प्लांट लगाने के नाम पर सरकारी खजाने से 83.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. रणसाय सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों और अन्य दो लोगों पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

एडिशनल एसपी संतोष महतो के अनुसार, वर्तमान सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव पैकरा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत में आरोप है कि पूर्व सीएमएचओ डॉ. आर.एस. सिंह ने जैम पोर्टल के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किया था, जिसे 'यूनिक इंडिया' नामक फर्म को आवंटित किया गया। लेकिन इसके बाद डॉ. सिंह ने अपने सहयोगियों – कर्मचारी जेम्स बेक, विजय सिंह, सकिरण सिंह और आशीष बोस के साथ मिलकर यूनिक इंडिया के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाकर उसे 83.5 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

इस गंभीर वित्तीय घोटाले को लेकर पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका का पता लगाने में जुटी है।