54 साल के कारोबारी की हत्या, 29 साल की पत्नी और उसके प्रेमी ने मारकर 800 किमी दूर फेंका
- Post By Admin on Oct 28 2024
.jpg)
हैदराबाद : तेलंगाना के 54 साल के एक अमीर काराबोरी रमेश की दर्दनाक हत्या के मामले में उसकी 29 साल की पत्नी निहारिका को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पत्नी निहारिका ने पुलिस से पूछताछ में स्वीकार कर लिया है कि उसने ही रमेश को मारा और फिर 800 किलोमीटर दूर ले जाकर शव को फेंक आई। इस हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है कि जिस युवती को कारोबारी ने लग्जरी लाइफ दी, कैसे उसी महिला ने उसे मार डाला। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक निहारिका का इस शादी से अलग भी निखिल नाम के युवक से संबंध था। दोनों रिलेशनशिप में थे। इस मर्डर में निखिल और उसके एक अन्य दोस्त अंकुर ने भी निहारिका का साथ दिया था।
पुलिस ने शव बरामद कर लिया और इन तीनों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस को 8 अक्टूबर को कोडागु जिले के सुंतिकोप्पा इलाके में कारोबारी का शव मिला था, जो अधजली अवस्था में था। पुलिस जब शव की पहचान नहीं कर पाई तो फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और वहां आए सारे वाहनों पर नजर रखी गई। इसी फुटेज में एक लाल रंग की मर्सिडिज आने की जानकारी मिली। पता चला कि यह कार रमेश के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसकी पत्नी ने गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने तेलंगाना में संपर्क किया, जहां कार रजिस्टर्ड थी।
इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को निहारिका पर संदेह हुआ। पुलिस ने अरेस्ट किया तो निहारिका ने कबूल कर लिया कि उसने ही अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ मिलकर पति का कत्ल किया था। निखिल पेशे से पशु चिकित्सक है।
पुलिस का बताया कि निहारिका का बचपन परेशानियों में गुजरा था। जब वह 16 साल की थी, तब उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी। यहां से उसकी जिंदगी ही बदल गई। उसकी जल्दी शादी हो गई और वह मां बनी। फिर कुछ दिन बाद ही उसका तलाक हो गया। यही नहीं हरियाणा में एक फ्रॉड केस में उसे जेल भी जाना पड़ा था। यहीं अंकुर से उसकी मुलाकात हुई थी।
8 करोड़ रुपये की डिमांड से शुरू हुआ विवाद
निहारिका ने जेल से आने पर रमेश से शादी की थी। यह रमेश की भी दूसरी शादी थी। पुलिस का कहना है कि रमेश ने शादी के बाद निहारिका को एक लग्जरी जिंदगी दी। वह खूब अच्छी जिंदगी जी रही थी, लेकिन इच्छाएं बढ़ती चली गईं। उम्र में काफी बड़े रमेश से उसे पैसों का लालच इतना बढ़ा कि उसने रमेश से 8 करोड़ रुपये की मांग की, जो रमेश ने ठुकरा दी। इसपर निहारिका ने निखिल के साथ मिलकर रमेश का कत्ल कर डाला। पुलिस का कहना है कि 1 अक्टूबर को उप्पल में रमेश की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।
500 सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिले सुराग
इसके बाद आरोपी रमेश के घर आए और वहां से कैश निकाल लिया। ये लोग बाद में रमेश के शव को कोडागु गए। यहां एक कॉफी एस्टेट में उसके शव को कंबल डालकर जला डाला। फिर तीनों हैदराबाद लौट आए और निहारिका ने रमेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने कहा कि हमने इस केस की जांच के लिए 12 से दोपहर 2 बजे तक के बीच की करीब 500 सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले का खुलासा इसी बात से हुआ कि रमेश की कार सामने आई। पुलिस ने निहारिका, निखिल, और अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है।