अहियापुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Oct 18 2024
अहियापुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बुधवार को अहियापुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वादी रजनीश कुमार ने थाना में एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह मिठनपुरा से अपने घर माहपुर जा रहे थे। इसी दौरान तीन मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन और जरूरी कागजात लूट लिए।

अहियापुर थाना की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और भिखनपुर पोल्ट्री फार्म के पास छिनतई की गई मोटरसाईकिल के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शामिल हैं:

विटु कुमार (पिता: हरेन्द्र सहनी, गाँव: गोपालपुर, थाना: मुशहरी)
पवन कुमार (पिता: राजेश साह, गाँव: बलुआहा, थाना: हथौड़ी)
मिष्ठु कुमार (पिता: चंदरेख सहनी, गाँव: हटका, वार्ड नं. 01, थाना: मीनापुर)
पुलिस ने उनके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस ने कहा है कि आगे की कार्रवाई जारी है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।