फटे कपड़े वाली महिला के पास मिला 2 लाख 45 हजार रूपया
- Post By Admin on Dec 31 2024

गाजियाबाद : जिले में मुरादनगर पुलिस ने एक ठगी गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गैंग की मुख्य सदस्य एक महिला थी। यह महिला फटे कपड़े पहनकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली थी, लेकिन पुलिस के सवाल पर उसने अपना नाम “पायल” बताया, जिससे अधिकारियों के होश उड़ गए। यह गैंग सोने के सिक्के बेचने के बहाने से लोगों को ठगता था। पुलिस ने महिला के पास से 2 लाख 45 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
ठगी का तरीका
पुलिस के अनुसार, यह महिला और उसके 5 साथी मिलकर बड़े पैमाने पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। गैंग के सदस्य सोने के नकली सिक्कों का लालच देकर लोगों को अपनी बातों में फंसाते थे और फिर उनसे मोटी रकम ले कर फरार हो जाते थे। यह गैंग जगह-जगह झुग्गी-झोपड़ी लगाकर ठगी की घटनाएं अंजाम देता था।
आगरा में 9 लाख रुपये की ठगी
इन ठगों ने इसी तरीके से आगरा के एक शख्स से 9 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने पहले शिव कथा कार्यक्रम में आगरा के युवक से मुलाकात की और उसे बताया कि उसके पास सोने के सिक्के हैं। जिन्हें वह बेचना चाहती है। महिला ने युवक को विश्वास दिलाया और उसे ठगी के लिए एक स्थान पर बुलाया। जब युवक वहां गया, तो गैंग के अन्य सदस्यों ने उससे 9 लाख रुपये लेकर उसे धोखा दिया और फरार हो गए।
गिरफ्तारी और जांच
पुलिस ने महिला और उसके गैंग के 5 अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी घुमंतू जाति के हैं और मध्य प्रदेश के कटनी जिले से संबंध रखते हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 2 लाख 45 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ ठगी और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की कार्यवाही पर एसीपी का बयान
गाजियाबाद के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस लगातार इस गैंग के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है और ठगी के खिलाफ अपनी कार्यवाही तेज कर दी है।