केन्द्रीय मंत्री तोमर और सिंधिया आज ग्वालियर को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

  • Post By Admin on Feb 14 2023
केन्द्रीय मंत्री तोमर और सिंधिया आज ग्वालियर को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

ग्वालियर: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मंत्रीद्वय जिलेवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

मध्य प्रदेश में जारी विकास यात्रा के दसवें दिन मंगलवार को जिले की मुरार जनपद पंचायत के ग्राम पारसेन में केन्द्रीय मंत्रीद्वय नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में 12 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा। प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री द्वय विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दोपहर 12.00 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और दोपहर 1.30 बजे मुरार जनपद पंचायत के ग्राम पारसेन पहुंचकर विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। तोमर इस कार्यक्रम के बाद मोहना जाएंगे और वहां क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद तोमर सायंकाल 7 बजे वापस ग्वालियर पहुंचेंगे और शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसी प्रकार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वायुमार्ग द्वारा दोपहर 1.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और यहाँ से रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे मुरार जनपद पंचायत के ग्राम पारसेन में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम तथा जनसभा में शामिल होंगे। सिंधिया सायंकाल 5.30 बजे डबरा तहसील के अंतर्गत पिछोर कस्बे के कालिन्द्री माता मंदिर पहुंचकर विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। साथ ही जन सभा को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में रात्रि लगभग 8.10 बजे ठाठीपुर डिस्पेंसरी पहुंचकर चिकित्सकों के लिये बनाए गए आवासों का लोकार्पण करेंगे।