बंगाल की खाड़ी में तूफान, तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना
- Post By Admin on Nov 27 2024
चेन्नई : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है और मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसके बाद यह तूफान धीरे-धीरे तमिलनाडु के तट की ओर बढ़ेगा जिससे चेन्नई और राज्य के अन्य क्षेत्रों में मूसलधार बारिश की संभावना है।
मंगलवार सुबह से ही तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है। इस तूफान का असर पुडुचेरी पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सात और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 10 टीमें चेन्नई समेत तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में तैनात की गई हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके।