पत्रकार की हत्या पर सियासत गरमाई, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
- Post By Admin on Jan 04 2025

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। हत्या को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने इसे प्रदेश में "जंगलराज" का नतीजा बताया है, जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेताओं पर आरोपी से करीबी संबंध होने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया। कांग्रेस ने लिखा, "छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जंगलराज है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने उनकी हत्या कर दी। शव को अपने घर की सेप्टिक टैंक में छुपा दिया। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है।"
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि हत्या का आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का करीबी है। बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और आरोपी सुरेश चंद्राकर की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "कांग्रेस के नेता खुद इस मामले में शामिल हैं। सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस के एससी मोर्चा का प्रदेश सचिव बनाया गया था। कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए।"
वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर लिखा, "जिस ठेकेदार पर पत्रकार की हत्या का आरोप है, वह कांग्रेस का बड़ा नेता है। उसे चुनावों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाती हैं। कांग्रेस को अपने नेताओं की भूमिका पर सफाई देनी चाहिए।"
सेप्टिक टैंक में मिला शव
पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे। उनके छोटे भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू की और 3 जनवरी को उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया। स्थानीय लोगों की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर पत्रकार के शव को बाहर निकाला गया। मौके पर FSL की टीम जांच कर रही है।
बीजापुर के एसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह हृदयविदारक घटना है। मुकेश चंद्राकर का जाना पत्रकारिता और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले में सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं।"