निकिता ने अतुल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा गर्लफ्रेंड्स पर उड़ाता था सैलरी
- Post By Admin on Dec 21 2024

लखनऊ : सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष 9 दिसंबर 2024 को अपने घर में मृत पाए गए थे। अब उनकी आत्महत्या के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। आत्महत्या से पहले जारी किए गए वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब इस केस में नया खुलासा हुआ है। हिरासत में निकिता ने अतुल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
निकिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अतुल का चरित्र ठीक नहीं था और वह अय्याशी में लिप्त था। निकिता के अनुसार, अतुल की बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड्स थीं और वह अपनी पूरी सैलरी उन पर लुटा देता था। निकिता ने कहा, "अतुल मेरी सैलरी भी छीन लेता था। जब मैं अपनी मां से पैसे मंगवाती थी तो वह उन्हें भी ले लेता था।"
निकिता ने यह भी आरोप लगाया कि अतुल और उसके परिवार ने उनसे 10 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। निकिता के मुताबिक, "हमने शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए थे फिर भी ससुराल वाले 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। मेरे पिता ने जब यह रकम देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने तलाक की धमकी दी। इसी गम में मेरे पापा की मौत हो गई।"
निकिता ने यह भी बताया कि अतुल से शादी करना उनकी मर्जी नहीं थी। निकिता ने कहा, "हमारी मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। शादी के बाद मॉरिशस में हनीमून के दौरान मैंने अतुल को बताया था कि मैं यह शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन अपने बीमार पिता और परिवार के दबाव में यह फैसला लिया।"