किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के 3-4 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
- Post By Admin on May 22 2025

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के छात्रु इलाके के सिंहपोरा गांव में हो रही है, जहां सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है।
खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब तक जारी है। क्षेत्र में एहतियातन घेराबंदी कर दी गई है और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है।
पुरानी मुठभेड़ से जुड़े हो सकते हैं आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, जिन आतंकियों को घेरा गया है, वे हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान फरार हुए थे। सुरक्षाबलों को इस बार पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी कर आतंकियों को चारों तरफ से जकड़ लिया गया है।
घाटी में आतंकी सफाए का अभियान तेज
घाटी में सुरक्षाबलों ने बीते कुछ हफ्तों में आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। 13 मई को शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जबकि 16 मई को त्राल में जैश के तीन आतंकी मारे गए थे। इन अभियानों के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किश्तवाड़ ऑपरेशन को लेकर पूरे इलाके में हाई अलर्ट है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल दें।