यूपीएससी सीधी भर्ती आदेश रद्द का लोजपा (आर) ने किया स्वागत

  • Post By Admin on Aug 21 2024
यूपीएससी सीधी भर्ती आदेश रद्द का लोजपा (आर) ने किया स्वागत

लखीसराय : यूपीएससी की सीधी भर्ती के आदेश को रद्द करने के फैसले का लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जोरदार स्वागत किया है। बुधवार को लखीसराय स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के प्रयासों की प्रशंसा की।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैसला उनके सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अब आरक्षण के नियमों के तहत ही नई नियुक्तियां होंगी, जो कि कमजोर वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। 

पार्टी का यह स्पष्ट रुख रहा है कि सरकारी नियुक्तियां आरक्षण के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए होनी चाहिए, और लोजपा (आर) कभी भी लेटरल एंट्री का समर्थक नहीं रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान द्वारा एससी, एसटी और पिछड़े वर्गों की चिंताओं को प्रधानमंत्री के सामने मजबूती से रखा गया था, जिसके फलस्वरूप यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इस प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला लिया गया, जो कि सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस अवसर पर पार्टी की जिला इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रेसवार्ता में पार्टी के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मुबारक खान, नरेश कुमार शर्मा उर्फ ईश्वरी प्रसाद, प्रेम पासवान, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे।