जम्मू-कश्मीर : गुरेज सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

  • Post By Admin on Aug 28 2025
जम्मू-कश्मीर : गुरेज सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सेना ने गुरुवार को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्यवाई में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, नौशहरा नार्द इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद आतंकवादियों को चुनौती दी गई। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए।

गौरतलब है कि 25 अगस्त को भी संयुक्त बलों ने बारामूला के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। उरी के तोरणा इलाके में आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन चौकसी बरत रहे सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। वहीं, 13 अगस्त को उरी सेक्टर में हुई मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ मौजूदा रणनीति केवल हथियारबंद आतंकियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके पूरे नेटवर्क—ओजीडब्ल्यू, हवाला चैनल और ड्रग तस्करी—को ध्वस्त करना भी इसका अहम हिस्सा है। हाल के महीनों में कई हवाला रैकेट और नशीली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है, जिनके तार सीमा पार बैठे आतंकी सरगनाओं से जुड़े थे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा लगातार सुरक्षा समीक्षा बैठकों में इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आतंकवाद को हर स्तर पर खत्म किया जाए। यही कारण है कि संयुक्त बल घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के साथ-साथ आतंक के पूरे तंत्र को जड़ से उखाड़ने में जुटे हैं।