अनंत अंबानी की वनतारा को मिला प्रतिष्ठित प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार

  • Post By Admin on Feb 28 2025
अनंत अंबानी की वनतारा को मिला प्रतिष्ठित प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार

जामनगर : अनंत अंबानी के वनतारा को भारत सरकार द्वारा ‘कॉर्पोरेट’ श्रेणी में पशु कल्याण के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान, ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के असाधारण योगदान के लिए दिया गया। पुरस्कार विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री द्वारा प्रदान किया गया।

वनतारा का उद्देश्य और योगदान

वनतारा एक ऐसा संगठन है जो हाथियों के बचाव, उपचार और आजीवन देखभाल के लिए समर्पित है। यह केंद्र 998 एकड़ में फैला हुआ है और यहां 240 से अधिक बचाए गए हाथी रहते हैं। इनमें से 30 हाथी सर्कस से, 100 से अधिक हाथी लकड़ी उद्योग से और कई अन्य हाथी कुप्रथाओं जैसे सवारी और सड़क पर भीख मांगने से बचाए गए हैं। इन हाथियों को वनतारा में विश्व स्तरीय चिकित्सा उपचार और देखभाल मिलती है और यहां उनका इलाज करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा हाथी अस्पताल भी मौजूद है।

वनतारा की सुविधाएं

वनतारा केंद्र में हाथियों के लिए तालाब, जकूजी जैसी विशिष्ट सुविधाएं हैं। यह केंद्र हाथियों के लिए एक आदर्श उपचार स्थल बन चुका है, जहां उनका हर पहलू पर ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा, वनतारा का हाथी एम्बुलेंस बेड़ा भी काफी मशहूर है, जिसमें 75 कस्टम-इंजीनियर्ड वाहन हैं, जो हाइड्रोलिक लिफ्ट, रबर मैट फ़्लोरिंग, पानी के कुंड और शावर जैसी सुविधाओं से लैस हैं। ये वाहन बचाए गए हाथियों को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित रूप से लेकर आते-जाते हैं।

सीईओ विवान करणी की प्रतिक्रिया

वनतारा के सीईओ विवान करणी ने इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए कहा, “यह पुरस्कार उन अनगिनत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने भारत के पशुओं की सुरक्षा और देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। वनतारा में, पशुओं की सेवा करना सिर्फ एक कर्तव्य नहीं है, बल्कि यह हमारा धर्म और सेवा है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करने के अपने मिशन में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

‘प्राणी मित्र’ पुरस्कार का महत्व

‘प्राणी मित्र’ पुरस्कार, कॉर्पोरेट श्रेणी में, पिछले पांच वर्षों में पशु कल्याण के क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए निगमों, सार्वजनिक उपक्रमों, सरकारी निकायों और सहकारी समितियों को दिया जाता है। इसमें पशु कल्याण के लिए समर्पित कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) निधि भी शामिल है।

इस पुरस्कार से वनतारा के पशु कल्याण कार्यों को मान्यता मिली है और यह संगठन भविष्य में भी अपनी पहल को बढ़ाकर भारतीय पशुओं की भलाई में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।